Journalism Old Students Association of Ranchi University (JOSARU) Trust is an Alumni Association of all the alumni who have successfully completed any course from the School of Mass Communication, Ranchi University. Although JOSARU Trust is registered on 9th May 2024 by the efforts from enthusiastic alumni but the activities had already started from May 2023 which includes a very successful Alumni Meet.
Now this forum is ready to move ahead as an umbrella organization for all the alumni from the School of Mass Communication, Ranchi University. JOSARU Trust is working in close coordination with the School of Mass Communication with the valuable guidance and suggestions from the Director and support from the teaching and non-teaching staff of the School of Mass Communication.
जर्नलिज्म ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ़ रांची यूनिवर्सिटी (जोसारु) ट्रस्ट, स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन से उत्तीर्ण किये हुए सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का एक संगठन है.
वैसे तो जोसरू ट्रस्ट का निबंधन 9 मई 2024 को पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के उत्साहपूर्ण प्रयासों का प्रतिफल के रूप में हुआ लेकिन जोसारू की गतिविधियों मई 2023 से शुरू हो गई थीं जिसमें पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का एक पुनर्मिलन कार्यक्रम का सफल आयोजन शामिल है।अब यह मंच तैयार है पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए. जोसारू ट्रस्ट, स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन रांची यूनिवर्सिटी के निदेशक के मूल्यवान मार्गदर्शन और सुझावों तथा शिक्षण व गैर-शिक्षण सदस्यों के महत्वपूर्ण सहयोग से काम कर रहा है .