Launch of JOSARU website and plantation by Honourable Minister of State, Defence, Sri Sanjay Seth at School of Mass Communication, Ranchi University on 12th July 2024
12 जुलाई 2024 को स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, रांची विश्वविद्यालय में माननीय रक्षा राज्य मंत्री, श्री संजय सेठ द्वारा जोसारू वेबसाइट का शुभारंभ और वृक्षारोपण
Alumni Meet 2023: JOSARU organized an alumni meet “Spandan -23” in June 2023 which was participated by around 500 alumni. 200 alumni came to Ranchi to attend the program and more than 300 alumni participated through Facebook live and YouTube. The program was inaugurated by the Vice Chancellor of Ranchi University Dr. Ajit Kumar Sinha, Director of School of Mass Communication Ranchi University Dr. B.P. Sinha and President of JOSARU Chandan Mishra. Among the guests, Padma Shri Balbir Dutt also graced the occasion. The alumni expressed their happiness by reminiscing their days in the department and were very happy to reconnect to their alma mater through JOSARU.
जोसारू द्वारा जून 2023 में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का पुनर्मिलन कार्यक्रम स्पंदन 23 का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 500 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की. 200 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने रांची आ कर कार्यक्रम में भागीदारी की तो जोसारू के कई पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने फेसबुक लाइव और YouTube के माध्यम से भी इस कार्यक्रम को देखा. कार्यक्रम का उद्घाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा, स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन रांची विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ बी पी सिन्हा और जोसारु के अध्यक्ष चन्दन मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में पद्मश्री बलबीर दत्त भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने अपने बीते दिनों को याद किया और जोसारु के माध्यम से अपने पत्रकारिता विभाग से पुनः जुड़ने पर ख़ुशी जाहिर की.